विसर्जन करने के बाद प्रतिमा को कुंड में छोड़कर भूले
गुलौआ चौक गढ़ा के पास बनाए गए विसर्जन कुंड का मामला
जबलपुर,यशभारत। नवरात्र पर्व खत्म हो चुका है। ऐसे में शहर की कई समितियों द्वारा मां दुर्गा की भव्य प्रतिमाएं पंडालों में विराजित करके उनका पूजन अर्चन पूरे 9 दिन उत्साह के साथ किया जाता था।
इसी बीच कई भव्य प्रतिमाओं का विसर्जन पंडाल के पास ही समिति द्वारा बनाए गए विसर्जन कुंड में किया था । लेकिन ऐसे में कोई समिति पंडाल के सामने बनाए गए कुंड में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने के बाद भूल जाएं तो इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं होगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं गुलौआ चौक गढ़ा की रानी दुर्गावती मित्र मंडल समिति की, समिति के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं द्वारा पहले तो मां की प्रतिमा स्थापित कर भव्य तरीके से दशहरा पर्व मनाया गया, शांतिपूर्व तरीके से विसर्जन कुंड में किया गया लेकिन इसके बाद गुलौआ चौक के बीच में बनाए गए उस विसर्जन कुंड से मां की प्रतिमा को हटाना भूल गए। जिसनें शहर व गढ़ा के प्रबुद्धजनों के साथ आस्तिक लोगों को प्रभावित किया। जिसने ये नजारा देखा वो सभी समिति को कोसने लगे और कहने लगे कि अगर ऐसी रस्मअदायगी करनी है तो इस तरह के आयोजन करने ही नहीं चाहिए। यशभारत के फोटोग्राफर जब मौके पर पहुंचे तो उन्होनें जो कैमरे में कैद किया वो बेहद आश्चर्यचकित कर देने वाला रहा। प्रबुद्धजनों ने समिति के पदाधिकारियों से मांग की है कि विधिवत जो भी कुंड के अंदर प्रतिमा के अवशेष बचे हैं उसे विधिवत वहां से हटाकर समुचित जगह व्यवस्थित किया जाए।
नहीं हटाया कुंड, लग रहा जाम
एक तरफ दीपावली पर्व नजदीक है और गुलौआ चौक के आसपास लगने वाजे बाजारों में खासी भीड़ नजर आ रही है। ऐसे में गुलौआ चौक गढ़ा में बनाए गए विसर्जन कुंड को न हटाने से जाम के हालात निर्मित हो रहे हैं। और वहीं समिति के पदाधिकारी-कार्यकर्ता अपने-अपने कामों में व्यस्त है। कोई चुनावी प्रचार में व्यस्त है तो कोई अपने निजी काम में। लेकिन विसर्जन कुंड के अंदर के दयनीय हालात से किसी को कोई सरोकार दिखते नजर नहीं आ रहा है।