दीपावली-सज गए बाजार उमडऩे लगा ग्राहकों का सैलाब
महंगाई का पड़ रहा फर्क, ग्राहक कर रहे ज्यादा मोलभाव
जबलपुर,यशभारत। 12 नवंबर को चारों तरफ दीपावली की धूम रहेगी। इससे पहले शहर के बाजार आकर्षक सामानों से सज चुके हैं। ग्राहकों की भीड़ इन बाजारों में खरीददारी करने उमड़ रही है। शहर से लेकर गांव तक साफ-सफाई के साथ सभी लोग पर्व को उत्साह-उमंग के साथ मनाने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं। उधर दूसरी तरफ महंगाई भी कहीं न कहीं लोगों को आर्थिक मार झेलने मजबूर कर रही है।
मंहगाई के बाद भी बिक्री बढऩे की उम्मीद -व्यापारियों , विक्रेताओं ने यशभारत को बताया कि दीपावली में महंगाई के कारण अब ग्राहक बहुत मोलभाव कर रहे हैं। लेकिन फिर भी ग्राहकों में खासा उत्साह देखने मिल रहा है। विक्रेताओं को उम्मीद है कि इस वर्ष दीपावली पर गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बिकी बढ़ेगी। यशभारत की टीम बीती रात बड़ा फुहारा, लार्डगंज, गलगला, सदर बाजार, सुपर मार्केट, मालवीय चौक, गोरखपुर, रसल चौक पहुंची तो देखा गया कि इन बाजारों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। शहर के इन होलसेल मार्केटों में दीपावली की रौनक अलग ही छाई हुई है। वहीं गांवों के फुटकर दुकानदार इन मार्केटों से सामान लेकर कस्बों, गांवों में अपनी-अपनी दुकानें सजा रहे हैं।
फूलों का बाजार भी गुलजार -विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक है। ऐसे में फूलों के बाजारों में रौनक कहीं ज्यादा बढ़ गई है। सभी पार्टी के नेता-कार्यकर्ता फूलों व फूलों की मालाएं लेने फूल बाजार पहुंच रहे हैं। जानकारी के अनुसार गेंदे के फूल की माला 50 रुपए से लेकर 100 रुपए तक बिक रही है वहीं गुलाब के फूल की भी आकर्षक मालाएं साइज के हिसाब से अलग-अलग रेट पर तेजी से बिक रही हंै।
इन जगहों पर लग रही ग्राहकों की भीड़ –दीपावली के पूर्व आभूषणों की दुकानों, कलर-पेंट, विद्युत साज-सज्जा के लिए बिजली दुकानों, फर्नीचर, रेडीमेड गारमेंट्स दुकानों, कार व दोपहिया वाहनों के शो रूम, पटाखा बाजारों , मिठाई दुकानों में इन दिनों देर रात तक ग्राहकों की भीड़ लगी रही। सभी ने अपने हिसाब से खरीददारी की। वहीं इस माह में स्क्रैप का काम भी बहुत तेजी से बढ़ चुका है। कागज-लोहा, टीन एवं पुरान्ना सामान खरीदने वाले भी शहर से लेकर देहात तक सक्रिय हो चुके हैं।