जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

चुनाव में तंत्र-मंत्र, पूजा का जलवा , चुनावी प्रत्याशी की रोज रात में घाट में जाकर पूजा करने की चर्चा

जबलपुर, यशभारत। कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के लिए जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वोट मांगने के लिए लोगों के बीच पहुंच रही है, वहीं कुछ लोग तांत्रिक अनुष्ठानों का सहारा ले रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा शहर में भी जारी है जहां शहर की एक प्रमुख विधानसभा के प्रत्याशी रोज रात में काली घाट जाकर चुनाव में विजय हेतु तंत्र मंत्र की पूजा कर रहे हैं जिसको लेकर शहर में लगातार राजनीतिक चर्चाओं का माहौल गर्म है। सूत्रों के अनुसार टिकट के लिए भी इस प्रत्याशी ने इसी घाट में आकर इसी प्रकार से तंत्र पूजा की थी। नेताजी रात में जनसंपर्क करते हैं और रात में प्रत्याशी पूजा-पाठ और तंत्र मंत्र का सहारा ले रहे हैं सुना है इन्होंने मांसाहार भी छोड़ दिया है। ………खैर यही हाल पूरे शहर के प्रत्याशियों का है जो चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी हर हथकंडा अपना रहे हैं। तंत्रमंत्र और पूजा पाठ में विश्वास रखने वाले उम्मीदवार पंडितऔर तांत्रिकों की शरण में पहुंच गए हैं। ग्रह उन्हें परेशान नऔर उनके पक्ष में फैसला हो इसकी जुगत लगाने में कई प्रत्याशी तंत्र मंत्र और पूजा पाठ, अनुष्ठान का सहारा ले रहे हैं।विधायक रह चुके एक प्रत्याशी के घर में तो पिछले दो माह से पूजा पाठ चल रहा है। यह प्रत्याशी न केवल तांत्रिक का सहार ले रहे हैं बल्कि घर में भी पंडित जी से पूजा पाठ कराया जारहा है। पंडित जी सुबह ही घर पर पहुंच जाते हैं और देर शामतक जाप और अनुष्ठान करते रहते हैं। बरहाल जो भी हो नेताओं की जीत हार का तो पता नहीं पर ग्रहों के फेर पंडितों की चांदी हो रही है।

27

Related Articles

Back to top button