ग्वालियरमध्य प्रदेश

गोली चलाकर बर्थडे सेलिब्रेशन:तलवार से केक काटा, बंदूक और राइफल से की फायरिंग

ग्वालियर में जन्मदिन पर तलवार से केक काटने और कट्‌टा-राइफल से फायरिंग करने का मामला सामने आया है। रंगादारी दिखाने के लिए युवकों ने अपना ही वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो में बर्थडे बॉय तलवार से एक-एक करके कई केक काट रहा है। जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए कुछ युवक राइफल और बंदूक से फायरिंग कर रहे हैं।

वीडियो सामने आने पर पुलिस ने पड़ताल की तो यह बहोड़ापुर के घोसीपुरा का निकला है। इसके बाद पुलिस ने बर्थडे बॉय और फायरिंग करने वालों में से एक युवक को हिरासत में लिया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।

बहोड़ापुर थाना पुलिस को बुधवार शाम एक वीडियो मिला। वीडियो को विवेक नाम के लड़के ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इसमें बर्थ-डे पार्टी में तलवार से केक काटा जा रहा था और खुलेआम फायरिंग की जा रही थी। जब पुलिस ने वीडियो की पड़ताल शुरू की तो वीडियो घोसीपुरा में रहने वाले जयंत सिंह चंदेल का होना पता चला। मंगलवार को उसका जन्मदिन था।

जन्मदिन पर उसने पार्टी का आयोजन किया था। जयंत के कुछ दोस्त केक भी साथ लेकर आए थे। सभी केक को लाइन से एक टेबल पर रख दिया गया था। इसके बाद शुरू हुआ जश्र का माहौल, बर्थ-डे बॉय ने तलवार ली और एक-एक करके सभी केक को काटा। इसी दौरान एक दोस्त ने कट्‌टे और दूसरे ने राइफल से फायरिंग कर दी। अचानक हुई फायरिंग से मोहल्ले वाले भी दहशत में आ गए। जो लोग घरों के अंदर सो रहे थे, वह जागकर बाहर आकर देखने लगे। पता चला कि जन्मदिन की पार्टी चल रही है।

इन्हीं में से किसी ने फायरिंग और तलवार से केक काटने का वीडियो बनाया था। जिसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद जयंत सिंह चंदेल और उसके साथी विवेक ओझा को हिरासत में ले लिया है। मामला भी दर्ज कर लिया गया है।

इंस्टाग्राम पर लाइव होकर अवैध कट्टा और कारतूस दिखाए
शहर में एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है। एक युवक इंस्टाग्राम पर लाइव होकर कट्‌टा और कारतूस दिखा रहा है। इसके साथ ही वह किसी को गोली मारने के लिए धमका भी रहा है। एक अन्य वायरल वीडियो में युवक छत पर खड़े होकर राइफल से एक के बाद एक फायर कर रहा है। उसके पास ही एक अन्य युवक भी बंदूक लिए खड़ा है। पुलिस इन वीडियो की भी पड़ताल कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button