देश
भाटिया ऑटोमोबाइल्स और होटल गुलजार के संचालक नीटू भाटिया को मातृ शोक

जबलपुर यश भारत।अत्यंत दुख के सूचित किया जा रहा है कि भाटिया ऑटोमोबाइल्स और होटल गुलजार के संचालक संजय भाटिया (नीटू) की पूज्य माता जी और स्व.गुलजारी लाल भाटिया की धर्मपत्नी श्रीमति स्वर्णलता भाटिया का निधन हो गया है। अंतिम यात्रा निज निवास 57 नेपियर टाउन,शास्त्री ब्रिज के बगल से 23 अक्टूबर 2023 सोमवार,सुबह 11 बजे गुप्तेश्वर हाथीताल मुक्तिधाम के लिये प्रस्थान करेगी।