इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

रतलाम में NIA ने जयपुर को दहलाने के साजिशकर्ताओं के करीबियों से पूछताछ की

जयपुर को दहलाने की साजिश में रतलाम कनेक्शन की जांच करने के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने रतलाम में फिर दबिश दी है। शहर के CSP ऑफिस में 6 से ज्यादा संदिग्धों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। गुरुवार को भी कुछ लोगों से टीम ने पूछताछ की है।

पूछताछ के लिए बुलाए गए लोगों में आतंकी साजिश रचने के मास्टरमाइंड इमरान के नजदीकी रिश्तेदार और अन्य आरोपियों के संपर्क में रहे लोग शामिल हैं।

राजस्थान के निंबाहेड़ा में 28 मार्च 2022 को विस्फोटक पदार्थ के साथ पकड़े गए आतंकियों का रतलाम कनेक्शन सामने आया था। इसके बाद ATS और NIA की टीम ने रतलाम से करीब एक दर्जन संदिग्धों और आतंकियों की गिरफ्तारी की थी। मास्टरमाइंड इमरान रतलाम स्थित अपने फार्म हाउस पर साथियों को बम बनाने की ट्रेनिंग देता था।

कुछ महीने पहले NIA ने मुख्य आरोपी इमरान के फार्म हाउस सहित अन्य संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई भी रतलाम पहुंचकर की थी।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button