जबलपुरमध्य प्रदेश

चोरी गए पुश्तैनी जेवर पाकर छलक गए दंपत्ति के आंसू

जबलपुर,यश भारत। रांझी पुलिस ने तीन शातिर चोरों और चुराये हुए जेवर गलाने वाले को गिरफ्तार किया है। चोरी  गये जेवरों के मिलने की सूचना प्राप्त होने पर रिपोर्टकर्ता निर्मल कुमार भट्टाचार्य  78 वर्ष निवासी संजय नगर चंद्रशेखर आजाद वार्ड रांझी अपनी पत्नि के साथ  थाने पहुंचे, एवं पुलिस को धन्यवाद देते हुये बताये कि चोरी गये जेवर पुश्तैनी थे, जिनसे काफी लगाव था, जिनके मिलने से  वृद्ध दम्पत्ति के आंखो में खुशी के आंसू आ गये  ।।

रांझी थाना प्रभारी नीलेश  दोहरे ने बताया कि निर्मल कुमार भट्टाचार्या 78 वर्ष निवासी संजय नगर आजाद वार्ड रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 अगस्त 2023 को अज्ञात चोर उसके  मकान से जेवरात समेत, लैपटा, एवं अन्य सामान चुराकर ले गए है। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी। सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर अमन बिरहा  निवासी कटनी दफाई थाना रांझी एवं पंकज समुद्रे  निवासी कटनी दफाई  , रोकेश उर्फ आर्यन मार्वे निवासी सिंधी केंप फकीर चंद अखाड़ा के पीछे थाना हनुमानताल  को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गयी, तीनों ने संजय नगर रांझी स्थित सूने मकान से चोरी करना स्वीकर किया  चोरी किये हुये सोने के जेवर में से 4 तोला सोने के जेवर तीनो आरोपीयो से जप्त किये गये  शेष 5 तोला सोना सराफा जबलपुर में राजा पटवा निवासी  मिलोनीगंज थाना कोतवाली   को गलाई के लिए देना बताये, राजा पटवा से  गले हुये 5 तोला सोने का टुकडा जप्त कर चारों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button