WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

JABALPUR NEWS:- दहेज लोभी सुपाड़ी व्यवसाई परिवार ने डाक्टर बहू के साथ प्रताड़ना की पार की सीमा

प्रताड़ना की पार की सीमा, घुटनों के बल चलवाकर देते थे सजा,मार मार कर तोड़ डाली हाथ की उंगलियां।

पीड़िता की स्थिति गंभीर, विक्टोरिया में इलआजरत
जबलपुर यश भारत।
दहेज लोभी सुपाड़ी व्यवसाई व उसके स्वजन ने पांच साल पूर्व डाक्टर महिला के साथ विवाह किया था परंतु पांच साल बाद दहेज प्रताड़ना के चलते मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। सुपाड़ी व्यवसाई व उसके परिवार के लोग महिला से दहेज में पिछले पांच साल से लगातार पैसों की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी न होने पर उसे लंबे समय से शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दे रहे थे। महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि लार्डगंज थाना अंतर्गत सुपर सुपारी सेंटर फॉर्म व्यवसाई विपुल जैन जो कि राजश्री गुटखा पान मसाला के होलसेल विक्रेता है का विवाह डाक्टर नीति जैन से 2017 में हुआ था। जिसके बाद पति विपुल,सास कमला जैन, ससुर सील चंदन जैन, नंद संध्या जैन ,सरिता जैन ,शालिनी जैन द्वारा नीति जैन को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है।नीति के पति को उसके घर वालों ने हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था। बावजूद इसके नीति से दहेज में लगातार पैसों की मांग की जाने लगी।

तीन साल घर वालों से नहीं रखने दिया संपर्क
प्रताड़ित महिला के घर वालों ने बताया कि इस बीच महिला को पति उसकी बहने व सास द्वारा जमकर प्रताड़ित किया जाता था। कभी- कभी खाने को कुछ नहीं देना। और देना तो दो , तीन दिन का बासी खाना दे देना। महिला की डिलेवरी के और प्रताड़ित किया जाने लगा और ससुराल वाले महिला को पागल घोषित करने में लग गए।इस बीच ससुराल के लोगों ने
प्रताड़ना की हद तब पार कर दी कि जब वे पीड़िता को सजा के तौर पर घुटनों के बल पर चलवाते और उसको मार मार कर हाथ की उंगलियां तोड़ डाली।इस बीच महिला को उसके घर वालों से तीन साल तक संपर्क रखने भी नहीं दिया गया।

रक्षाबंधन के बाद बहुत मारा
महिला के भाई ने बताया कि रक्षाबंधन के बाद उसकी बहन को जम कर प्रताड़ित किया जाने लगा और प्रताड़ना की सीमा पार हो गई तब रात को तीन बजे प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने अपने मामा को सारी बात बताई और सभी ने पुलिस की सहायता लेने का फैसला किया जिसके बाद लार्डगंज थाने में पीड़िता की गुहार को सुन कर पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

महिला की हालत गंभीर
पुलिस के अनुसार पीड़िता की हालत बहुत गंभीर थी । पुलिस ने जैसे ही महिला की स्थिति देखी उसे विक्टोरिया भेज कर उसके इलाज के लिए विक्टोरिया में भर्ती करवाया है जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज जारी है और स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu