बरगी डैम घूमकर लौट रहे 3 युवक नहर में गिरे ,2 सुरक्षित, एक की तलाश जारी
जबलपुर,यश भारत। बरगी डैम घूमने गए 3 युवक वापस लौटते समय एक नहर में उछलकर जा गिरे। जिसमें से 2 युवक को तैरकर बाहर आ गए, लेकिन एक युवक पानी में बह गया। जिसकी तलाश रेस्क्यू टीम द्वारा की जा रही है। जानकारी के मुताबिक दमोह नाका चौधरी मोहल्ला में रहने वाले आकाश अहिरवार, विकास अहिरवार और नीतेश अहिरवार एक्टिवा से बरगी डेम घूमने गए थे। वहां से वापस लौटते वक्त जैसे ही वे बरेला केनाल के पास किसी भारी वाहन ने उन्हें टक्कर मारी और मोपेड लहराहकर नहर की सेफ्टी वॉल से टकराई और तीनों लड़के केनाल में गिर गए। इसके बाद उनमें से विकास अहिरवार पानी की मोटर का पाइप पकड़कर और आकाश अहिरवार झाड़ी पकड़कर बाहर आ गया। लेकिन नीतेश अहिरवार का कुछ पता नहीं चला। उन्होंने थोड़ी देर तक अपने स्तर पर आसपास देखा, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो पुलिस और परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद सुबह से ही पुलिस ने लापता लड़के की तलाश शुरु कर दी है।