रिटायरमेंट के बाद करते हो ऐसे निवेश तो मिलेंगे, 2 लाख रुपये हर महीने जानिए खबर
रिटायरमेंट के बाद करते हो ऐसे निवेश तो मिलेंगे, 2 लाख रुपये हर महीने जानिए खबर जी हाँ जिसकी भी 40 साल की आयु हो जाती है तो वह रिटायरमेंट के बारे में विचार विमर्श करने लगते है। अधिकतर लोग अपने रिटायरमेंट को लेकर काफी चिंतित रहते हैं कि आने वाले भविष्य को अच्छे से जीने के लिए अच्छा खासा फंड भी होना जरुरी है। साथ ही इसके लिए उन लोगों को सही जगह की तलाश भी रहती है। ताकि रिटायरमेंट के बाद भी आउने पास पैसो की आवक आती रहे। जी हाँ यदि आप भी ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए इस पोस्ट में खास स्किम ले कर आये है तो जानिए इसकी पूरी डिटेल्स
रिटायरमेंट के बाद करते हो ऐसे निवेश तो मिलेंगे, 2 लाख रुपये हर महीने जानिए खबर
इस स्किम का जानिए पूरा कैलकुलेशन
जी हाँ, आपको बता दें कि हर महीने 2 लाख रुपये की पेंशन पाने के लिए एनपीएस कॉपर्स मैच्योरिटी पर 4.02 करोड़ रुपये होने चाहिए। यदि हम मान लें कि कुल कॉपर्स 20 सालों के बाद 6 फीसदी रिटर्न दिया जायेगा। ऐसे में आपको 40 फीसदी एन्युटी भी आपको खरीदनी होगी। इसका अर्थ ये है कि आपको एन्युटी खरीदने के लिए 1.61 करोड़ रुपये का उपयोग करने की जरूरत पड़ सकती है। जिसके बाद 60 साल होते ही आपके पास एक साथ 2.41 करोड़ रुपये होंगे। जी हाँ साथ ही इसमें
यह भी पढ़िए :- Government News सरकार का आया बड़ा एलान, अब SC/ST की जमीनों को खरीदने और बेचने के लिए में हुआ बड़ा बदलाव
जानिए अब कैसे मिलेगी आपको 2 लाख की पेंशन
साथ ही आपको बता दे की हर महीने पेंशन देने के लिए अच्छा खासा रिटर्न नहीं मिला है, तो टैक्स फ्री राशि को डेट इंस्ट्रूमेंट में या डेट और इक्विटी में निवेश भी कर सकते हैं। जी हाँ यदि आप कुल कॉपर्स का 40 फीसदी एन्युटी खरीदने के लिए उपयोग करते हैं तो आपको इससे मंथली 80,398 रुपये की पेंशन का फायदा भी दिया जा सकता है। साथ ही आपको डेट इंस्ट्रूमेंट से 6 प्रतिशत रिटर्न पर एक साथ महीने 1,20,597 रुपये दिए जायेगे। इस प्रकार आपको इनवेस्टमेंट पर मंथली 2,00,995 रुपये की पेंशन शामिल होगी।
यह भी पढ़िए :- Katni news:-विकास प्राधिकरण अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी पहुंचे यशभारत कार्यालय, गणेश जी की आरती में हुये शामिल*
रिटायरमेंट के बाद करते हो ऐसे निवेश तो मिलेंगे, 2 लाख रुपये हर महीने जानिए खबर
जानिए अब 20 सालों में कैसे जमा होंगे 4.02 करोड़
आपको बता दे की NPS की वेबसाइट के अनुसार जैसे ही आप 40 साल की आयु में निवेश करना स्टार्ट करते हैं तो आपको अगले 20 सालों तक NPS में मंथली 52,500 रुपये जमा करने होंगे। फिर इसमें करीबन 50 फीसदी और उससे भी अधिक का इक्विटी एक्सपोजर हो सकता है, जो कि आपको 20 सालों के लंबे समय के लिए शानदार रिटर्न देता है। इसें सालाना 10 फीसदी का रिटर्न मानकर चलें तो कुल NPS कॉर्पस 4.02 करोड़ रुपये का होगा।
यह भी पढ़िए :-
PNB बैंक अभियान के तहत सभी जिलों में 100 Days 100 Pays की शुरुवात, PNB के माध्यम से गाईडलाइन जारी
रिटायरमेंट के बाद करते हो ऐसे निवेश तो मिलेंगे, 2 लाख रुपये हर महीने जानिए खबर