मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के कार्य परिषद सदस्य सुनील राठौर को हटाया गया:-अधिकारियों व सदस्यों से व्यवहार ठीक ना होने पर की गई कार्रवाई
जबलपुर यश भारत।
मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी जबलपुर के कार्य परिषद सदस्य डॉक्टर सुनील राठौर को पद से अलग कर दिया गया है इसके आदेश राज्यपाल के कार्यालय से उप सचिव द्वारा जारी किए गए हैं आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि डॉक्टर सुनील राठौर द्वारा कार्य परिषद सदस्यों एवं अधिकारियों से सही ढंग से व्यवहार बातचीत नहीं की जा रही इसी के चलते इन्हें पद से अलग किया जा रहा है। मालूम होगी कुछ दिन पहले यूनिवर्सिटी में कार्य परिषद सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें डॉक्टर सुनील राठौर द्वारा विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं सदस्यों से गलत व्यवहार कर अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया गया था और इसी की शिकायत भोपाल भेजी गई थी जिसके बाद उपसचिव द्वारा यह कार्रवाई की गई है। कार्य परिषद सदस्य डॉक्टर सुनील राठौर पर हुई कार्रवाई के बाद चिकित्सा क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है।