जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

कटनी : यशभारत ब्रेकिंग न्यूज:-सेंटपाल के दो छात्रों का निष्कासन समाप्त, डीईओ ने जारी किए आदेश

WhatsApp Image 2023 09 14 at 18.31.56
कटनी, यशभारत। जिला शिक्षा अधिकारी पी पी सिंह ने सेंटपॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दो छात्रों मनन रोहरा एवं मोनिका खटवानी का निष्कसान समाप्त कर दिया है। स्कूल प्रबंधन ने शिकायतों के आधार पर दोनों छात्रों का निष्कासन कर दिया था। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर मामले की जांच के उपरांत डीईओ ने छात्रों के निष्कासन को अत्यधिक दंड की श्रेणी में माना है। छात्र-छात्रा के भविष्य को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Related Articles

Back to top button