Bank Of Baroda 2023 के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! एटीएम से पैसा निकालने के लिए नहीं पड़ेगी कार्ड की जरूरत

Bank Of Baroda 2023 के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! एटीएम से पैसा निकालने के लिए हुई पड़ेगी कार्ड की जरूरत आपको इसकी डिटेल्स के लिए बता देते है की अब बैंक ऑफ़ बरोदा के यूजर्स की मौज हो गयी है जी हां जिसकी खुशी सबके चेहरे पर दिख रही है। आपको एब्टा देते है की डिजिटलाइजेशन में बहुत ही तेजी से विस्तार हो रहा है, और उसके बाद में लोगों को किसी भी पेमेंट को करने में बहुत ही आसानी होती है। जी हां और उसके साथ में देश में ऑनलाइन पेमेंट में क्रांति लाने वाले यूपीआई अब अपने जबरदस्त फीचर के साथ में देश में एटीएम ट्रांजैक्शन की तस्वीर बदलने को तैयार है। यह देश का बड़ा बैंक है, और इसी कारण से 5 सितंबर को पेस किए गए यूपीआई एटीएम को सरकारी बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा ने देश भर के अपने 6 हजार से ज्यादा एटीएम में ये सुविधा शुरु कर दी है। और UPI एटीएम की यह खास सुविधा को देश के भविष्य फिनटेक के उज्जवल भविष्य की शुरुआत भर है।

BOB देश का पहला सरकारी बैंक
जी हां आपको यह भी बता देते है की एनपीसीआई के समन्वय से यह सुविधा शुरु करने वाला बैंक बैंक ऑफ़ बरोडा देश का पहला सरकारी बैंक बन गया है। और इस सुविधा के बाद में भी यूजर्स बिना डेबिट कार्ड के UPI के जरिये एटीएम से कैश निकला पाएंगे। जी हां और UPI ATM की यह सुविधा का सबसे बड़ा फायदा है, कि यूजर्स UPI से जुड़ें खातों से कैश निकाल सकते हैं।
जाने क्या है UPI ATM
आपको इसकी भी जानकारी के लिए बता देते है की UPI ATM का एक ऐसा एटीएम है। जिसमे आपको कैश निकालने के लिए डेबिट कार्ड की जरुरत नहीं पड़ती है। और यह एटीएम आपको कार्डलेस कैश निकलने की सुविधा देता है। जी हां और यह एक व्हाइट लेबल एटीएम है। जो की व्हाइट लेबल एटीएम का स्वामित्व और संचालन गैर-बैंकिंग संस्थाओं के जरिये किया जाता है। और ये सभी एटीएम अकॉउंट का उपयोग करके बिना एटीएम कार्ड के कैश पैसा निकाल सकते हैं।

ऐसे निकालें कैश
- आपको उसके लिए सबसे पहले तो UPI ATM पर यूपीआई नकद निकासी का ऑप्शन को सलेक्ट करना पड़ता है।
- और फिर आपको राशि को चुनें जो कि आपको एटीएम से निकालना है।
- और इस राशि को चुनने के दौरान में आपको ATM की स्क्रीन पर एक बार उपयोग होने वाला क्यूआर कोड दिखता है।
- उसके बाद में फोन पर UPI ऐप से स्क्रीन पर क्यूआर कोड को स्कैन करना पड़ेगा।
- और इस स्कैन करने के बाद में आपको अपना UPI पिन डालना पड़ता है, और उसके बाद में ATM से कैश बाहर आ जाता है।
यह भी पढ़े;-
मनचलों की अच्छे से खैर खबर लें, शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करें: एसपी
Bank Of Baroda 2023 के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! एटीएम से पैसा निकालने के लिए नहीं पड़ेगी कार्ड की जरूरत