देश

कलेक्टर ने किया फ्लाईओव्हर के निर्माण कार्य का निरीक्षण,केबल स्‍टे ब्रिज को छोड़कर अक्‍टूबर माह तक हो जायेगा फ्लाई ओव्‍हर निर्माण कार्य पूरा.

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

बल्देवबाग और रानीताल जंक्शन सहित फ्लाईओव्हर के नीचे की सीसी रोड का निर्माण अक्टूबर तक पूरा कर लेने के दिये निर्देश,अधिकारियों ने बताया केबल स्‍टे ब्रिज को छोड़कर अक्‍टूबर माह तक हो जायेगा फ्लाई ओव्‍हर निर्माण कार्य पूरा.

 

जबलपुर यश भारत।कलेक्टर ने शुक्रवार की दोपहर दमोह नाका-मदनमहल फ्लाईओव्हर के चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखड़े एवं लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता एस सी वर्मा एवं अधीक्षण यंत्री गोपाल गुप्‍ता भी इस दौरान उनके साथ थे।

कलेक्टर सौरभ सुमन ने बल्देवबाग एवं रानीताल जंक्शन सहित फ्लाईओव्हर के नीचे के हिस्से में सीसी रोड का निर्माण अक्टूबर माह तक हर हाल में पूरा कर लेने के निर्देश लोक निर्माण विभाग एवं कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों को दिये। उन्होंने निरीक्षण की शुरुआत में गोहलपुर से फ्लाईओव्हर के एक्सटेंशन के कार्य का जायजा लिया। कलेक्टर ने एक्सटेंशन वाले हिस्से में निर्माण कार्य को गति देने के साथ-साथ इस दिशा में आ रही सभी बाधाओं को शीघ्र दूर करने तथा भू-अर्जन की कार्यवाही जल्दी पूरी करने के निर्देश सबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये ।

बन चुके हिस्से का किया अवलोकन– कलेक्टर ने फ्लाईओव्हर के निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान एलआईसी से महानद्दा छोर तक फ्लाई ओव्हर के बन चुके हिस्से का भी अवलोकन किया । इस दौरान बताया गया कि एलआईसी से महानद्दा वाले हिस्से को सितंबर माह के अंत तक आवागमन के लिये खोल दिया जायेगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मदनमहल में रेलवे लाइन के ऊपर बन रहे केबल स्टे ब्रिज को छोड़कर दमोहनाका से मदन महल तक फ्लाईओव्हर निर्माण का कार्य अक्टूबर माह तक पूरा कर लिये जाने की जानकारी कलेक्टर श्री सुमन को दी। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे लाइन के ऊपर बन रहे केबल स्टे ब्रिज का निर्माण मार्च अथवा अप्रैल माह में पूरा कर लिया जायेगा। इसी प्रकार फ्लाई ओव्‍हर के एक्‍सटेंशन वाले हिस्‍से का निर्माण अगले वर्ष सितम्‍बर माह तक पूरा कर लिये जाने की जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई।

अधिकारियों की ली बैठक-फ्लाई ओव्‍हर के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद कलेक्‍टर सौरभ कुमार सुमन ने स्‍मार्ट सिटी कार्यालय में फ्लाई ओव्‍हर निर्माण से जुड़े सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्‍होनें अधिकारियों को फ्लाई ओव्‍हर के हर एक हिस्‍से का निर्माण की समय सीमा तय कर कार्य को गति देने तथा तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। श्री सुमन ने फ्लाई ओव्‍हर सीसीरोड के निर्माण में आ रही सभी बाधाओं को दूर करने में विभागों के बीच आपसी समन्‍वय पर जोर देते हुये कहा कि इसमें विलम्‍ब होने पर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में नगर निगम आयुक्‍त स्‍वप्निल वानखड़े, लोक निर्माण विभाग के मुख्‍य अभियंता एससी वर्मा भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu