मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाड़ली बहनाें ने किया अभिनंदन

जबलपुर यश भारत |भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। चुनावी तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री जबलपुर दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कटंगी के पास ग्राम गुबरा पहुंचें।
जहां लाड़ली बहनाें ने भव्य स्वागत कर अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री कटंगी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गुबरा से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर स्थित हेलीपेड पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व और उत्तर मध्य विधानसभा में रोड शो और सभा करेंगे। सीएम के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव भी रहेंगे। 25 अगस्त शुक्रवार को कटंगी से जबलपुर शहर आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शीतलामाता मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद सीएम जनदर्शन यात्रा में शामिल होंगे। सीएम का रोड शो शीतलामाता से शुरू होकर घमापुर चौंक, बेलबाग, भारतीपुर, बड़ी ओमती, नया मोहल्ला होते हुए मालवीय चौंक और फिर गोल बाजार जाएंगे। जहां पर की सीएम की जनदर्शन यात्रा खत्म होगी। जनदर्शन यात्रा के बाद सीएम गोल बाजार में सभा को संबोधित करेंगे। इसी सभा से सीएम स- राज कालोनी योजना का शुभारंभ भी करेंगे।