चाचा की शर्मसार हरकत:चॉकलेट के लिए 100 रुपए दिए और भतीजी का पकड़ लिया हाथ, जबरदस्ती करने की कोशिश, कमरे में खींचकर ले जाने लगा
ग्वालियर में एक 15 साल की छात्रा के साथ रिश्ते में उसके चाचा ने ही दुष्कर्म का प्रयास किया है। मां-पिता की अनुपस्थिति में यह दूर का चाचा घर आया। बच्ची को अकेला पाकर वहीं बैठ गया। इसके बाद छात्रा को जेब से 100 रुपए चॉकलेट के लिए दिए। जब छात्रा रुपए लेने पास आई तो उसे पकड़ लिया।
इसके बाद भतीजी के शरीर को जगह-जगह टच करने लगा। भतीजी ने विरोध किया तो उसे जबरदस्ती खींचकर अंदर रूम में ले जाने लगा। इसी समय बच्ची ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। घटना हजीरा के राधा कॉलोनी की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
शहर की राधा कॉलोनी निवासी 15 वर्षीय रानी (बदला हुआ नाम) 10वीं की छात्रा है। सोमवार को छात्रा के पिता ड्यूटी पर गए थे। मां और भाई खरीदारी करने बाजार गए थे। वह घर पर अकेली थी। इसी बीच उसके रिश्ते में चाचा लगने वाला पीताम्बर (बदला हुआ नाम) उनके घर पर आए और उससे पूछा कि मम्मी-पापा कहां हैं, इस पर छात्रा ने उनके बाहर होने की बात बताई। इसके बाद पीताम्बर ने छात्रा को 100 रुपए का नोट दिया। चाचा होने के चलते छात्रा ने रुपए ले लिए। इसके बाद चाचा उसे गलत तरीके से छूने लगा और अंदर कमरे में ले जाने का प्रयास करने लगा। जिस पर छात्रा ने शोर मचाया तो आरोपी ने उसे धक्का दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। घटना का पता चलते ही लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपी का घर आना जाना था
- हजीरा पुलिस ने बताया कि आरोपी का छात्रा के घर आना जाना था। दूर के रिश्ते में वह चाचा लगता था। काफी समय से उसकी बच्ची पर बुरी नीयत थी। बीते रोज घर पर कोई नहीं था। मौका पाकर आरोपी ने अपने इरादे जाहिर कर दिए।