माढोताल में युवक ने दारु के साथ पी लिया जहर : परिवार को समझ लिया बोझ, नहीं उठा सका जिम्मेदारियाँ
जबलपुर, यशभारत। थाना माढोताल के आकाश विहार कॉलोनी में एक युवक ने पारिवारिक परेशानियों से त्रस्त होकर, जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली। इस घटना में आश्चर्यजनक यह है कि मृतक ने जहर का सेवन उस वक्त किया जब वह शराब के नशे में धुत्त था और इस दौरान उसने जहर का सेवन कर लिया। पुलिस पड़ताल में यह बात सामने आई है कि युवक पारिवारिक जिम्मेदारियां नहीं उठा पा रहा था और अत्यधिक तनाव में था। जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस को मेडिकल कॉलेज से सूचना मिली कि दिंनाक 9-8-21 की सुवह लगभग 8-20 बजे जगदीश सेन उम्र 40 वर्ष निवासी आकाश विहार कॉलोनी माढोताल को जहरीली वस्तु का सेवन कर लेने के कारण पत्नि एवं परिजनों द्वारा लाया गया था। जिसे डाक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया हैं।