देश

अजब-गजब: अधिकारी नहीं कर रहे थे मदद, गुस्साए शख्स ने सरकारी दफ्तर में छोड़ दिया सांप

हैदराबाद, एजेंसी। अधिकारियों के उदासीन रवैये से आमजन अक्सर परेशान रहते हैं। कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की जाती है, लेकिन हालात वैसे के वैसे ही रहते हैं। ऐसे में जब गुस्सा सिर से पार निकल जाए तो आदमी कुछ भी कर सकता है।

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही से परेशान शख्स ने नगर निगम के कार्यालय में सांप छोड़ दिया। इस घटना का वीडियो हैदराबाद भाजपा के युवा नेता विक्रम गौड़ ने ट्विटर पर शेयर किया है।

 

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि हैदराबाद के अलवाल में बारिश के दौरान एक शख्स के घर पर सांप घुस गया था। उसने कई बार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के अधिकारियों को फोन किया और सांप पकडऩे का अनुरोध किया। जब कई बार शिकायत करने पर भी किसी ने नहीं सुना तो वह सांप को पकड़कर नगर निगम के वार्ड कार्यालय में ही ले आया और वहां छोड़ दिया। भाजपा नेता ने आगे लिखा कि सोचिए शख्स कितना मजबूर रहा होगा कि उसे यह कदम उठाना पड़ा। वीडियो में भी साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किसी दफ्तर की टेबल पर एक सांप पड़ा हुआ है, जो आगे बढऩे की कोशिश कर रहा है।

साथ ही पास खड़े व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसने एक शिकायत दी थी, हालांकि मामला अभी स्पष्ट नहीं है। इस मामले पर जीएचएमसी अधिकारियों से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu