IRCTC से रेलवे टिकट बुकिंग नहीं हो रही तो, शिकायतों के चलते रेलवे ने बताया नया जुगाड़
IRCTC से रेलवे टिकट बुकिंग नहीं हो रही तो, शिकायतों के चलते रेलवे ने बताया नया जुगाड़ ट्रेन से रोजाना सफर करने वाले लाखों लोगों के सामने मंगलवार सुबह तब बड़ी समस्या खड़ी हो गई, जब IRCTC की साइट से टिक बुक करने में लोगो को परेशानिया होने लगी है। लाखों यात्री टिकट के लिएपरेशान होते रहे है। लेकिन कई बार कोशिश पर भी उनकी टिकट बुक नहीं हुई। कई यात्रियों के पैसे भी कट गए और टिकट भी नहीं बना।
IRCTC से रेलवे टिकट बुकिंग नहीं हो रही तो, शिकायतों के चलते रेलवे ने बताया नया जुगाड़
इसके बाद सोशल मीडिया पर शिकायतों ढेर लग गया है। तो रेलवे ने सामने आकर इसकी वजह को बतलाया, साथ ही यात्रियों को टिकट बुक करने का दूसरा जुगाड़ भी बताया। टि्वटर पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोगों ने IRCTC और रेलवे को टैग करते हुए टिकट बुक न होने की शिकायत दर्ज कराई गयी है। इसके जवाब में रेलवे ने बताया कि कुछ तकनीकी खामी की वजह से टिकट बुक करने में लोगो को परेशानिया हो रही है। तो रेलवे ने कहा है की जल्द ही आपको ऐसे छुटकारा मिलेगा।
IRCTC से रेलवे टिकट बुकिंग नहीं हो रही तो, शिकायतों के चलते रेलवे ने बताया नया जुगाड़
इस समस्या को सुलझा लिया जाएगा। तब तक यात्री दिशा चैटबॉट के जरिये अपनी टिकट बुक कर सकते हैं। गौरतलब है कि IRCTC की वेबसाइट पर ही दिशा चैटबॉट का भी ऑप्शन मिलता है, जहां यात्री अपनी किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
READ ALSO :-
IRCTC से रेलवे टिकट बुकिंग नहीं हो रही तो, शिकायतों के चलते रेलवे ने बताया नया जुगाड़