हाईकोर्ट के निर्देश: 90 दिनों के अंदर करें वेयरफाउस के किराए का भुगतान
– वर्षा पूर्व एमपीईबी ने नहीं किया सुधार कार्य, रातभर छाया रहा घुप्प अंधेरा
जबलपुर, यशभारत। वर्षा के पहले की जाने वाली व्यवस्थाएं एमपीईबी ने नहीं की। लिहाजा अब 10 मिनिट भी पानी गिरता है तो उसका खामियाजा ग्राहकों केा उठाना पड़ता है। देर रात बरेला और आसपास परिक्षेत्रों के दर्जनों गांवों में घुप्प अंधेरा छाया रहा तो वहीं, शहर में अनेक क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई ठप्प रही। जिससे लोगों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ा।
विवेक जसेले कार्यपालन अभिनंता ग्रामीण ने बताया कि तेज बारिश और आंधी के चलते विद्युत लाइन पर झाडिय़ां गिर गयीं थी। जिस कारण से अनेक ग्रामों की बिजली गुल थी। जिसका सुधार कार्य किया जा रहा था।
भारी परेशानियों में गुजरी रात
तो वहीं शहर में एकता चौक, अधारताल, गोहलपुर सहित अनेक क्षेत्रों में रातभर बिजली ट्रिपिंग की समस्या रही। चंद मिनटों की बारिश ने ही एमपीईबी की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। जिसके चलते रातभर लोगों ने करवट बदलकर बिताई।