ग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

JABALPUR NEWS-गाय के बछड़े को मृत देख भड़के बरगी कांग्रेस विधायक

प्रदेश सरकार को घेरा, विधानसभा में उठेगा गौशाला का मुद्दा
जबलपुर, यशभारत। गौशला बंद होने का मामला एक बार फिर विधानसभा में गूंजेगा। दरअसल आज सुबह बरगी कांग्रेस विधायक संजय यादव क्षेत्र के दौर पर निकले हुए थे इस दौरान उन्हें रास्ते में एक गाय का बछड़ा मृत हुआ मिला। इसको लेकर वह भड़क गए और उन्होंने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री को घेरते हुए विधानसभा में फिर से गोशाला का मुद्दा उठाने की बात कही।

6 3mlasanjayyadavjabalpur 1671040015
विधायक संजय यादव का कहना है कि प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज गौ सेवा की बात करते हैं लेकिन उनके लिए काम धेला का नहीं करते हैं। देखा जा सकता है कि किस तरह से गाय और उनके बछड़े रास्ते में दम तोड़ रहे हैं। प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तो कमलनाथ गौवंश को सुरक्षित रखने के लिए गौशालाओं का निर्माण कराया था परंतु भाजपा की सरकार आते ही गौर शालाओं का निर्माण रोक दिया गया। प्रदेश सरकार और उनके नेता मूक पशुओं के लिए बड़ी-बड़ी बातें करते हैं परंतु धरातल में स्थिति ऐसी है कि बेसहारा मूक पशु अपनी जान गंवा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button