जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
JABALPUR NEWS-घमापुर पहाड़ी में मिला मजदूर का शव पुलिस ने शुरू की जांच

जबलपुर।
घमापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित पहाडी में उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई, जब यहां पर एक अधेड़ मजदूर का शव देखा गया। शव मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और मौके पर भारी मजमा लग गया, इसी बीच स्थानीयजनों द्वारा शव मिलने की सूचना घमापुर पुलिस को भी दी, सूचना पर मौके पर पहुंची घमापुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए घमापुर पुलिस का कहना है कि मृतक मजदूरी का काम किया करता था लेकिन वह कहां का रहने वाला है अभी इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।