उच्च शिक्षा मंत्री की दो टूक: आरडीयू के हक में अड़ंगा न लगाए कोई ये अच्छे से समझ लें सभी
आरडीयू में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति परिचर्चा कार्यक्रम में बोले उच्च शिक्षा मंत्री
जबलपुर, यशभारत। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (आरडीयू) के हक में अडंगा न लगाया जाए, इसके सर्वांगीण विकास के लिए जो बनेगा वो किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो मप्र के वित्त मंत्री से भी बात करूंगा, सभी लोग ये अच्छे से समझ लें आरडीयू के हक में अड़ंगा न लगे। यह बात रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (आरडीयू) में आयोजित
राष्ट्रीय शिक्षा नीति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कही। उच्च शिक्षा मंत्री श्री यादव ने कहा कि आरडीयू का नाम पूरे देश में हो, शैक्षणिक व्यवस्थाएं बेहतर हो इस पर काम किया जा रहा है। रानी दुर्गावती का इतिहास क्या रहा है साथ ही और भी महापुरूषों ने देश के लिए क्या योगदान दिया है इसकी जानकारी युवा वर्ग तक पहुंचे पर काम करने की जरूरत है। कार्यक्रम में केंंट विधायक अशोक रोहाणी, कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र सहित आरडीयू स्टाफ मौजूद था।
नए-नए कोर्स खोलने पर मंथन चल रहा है
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (आरडीयू) में नए-नए कोर्स खोले जाए इसके लिए मंथन चल रहा है। इसके तहत आरडीयू को 100 एकड़ जमीन प्रशासन दिलाने के लिए चर्चा हो रही है साथ ही उच्च शिक्षा विभाग से 5 करोड़ देने पर विचार चल रहा है। इन पैसों से आरडीयू नए भवन और कोर्स की शुरूआत कर सकेगा।