यूपीएससी के नतीजों ने गढ़ा इतिहास : हिन्दी माध्यम से 54 उम्मीदवारों का सिलेक्सन
जबलपुर, यशभारत। यूपीएससी के नतीजों में पहली बार हिन्दी माध्यम से 54 उम्मीदवारों का सिलेक्शन हुआ है। जो अपने आप में खास है। इन नतीजों में सबसे खास बात यह है कि 54 उम्मीदवारों में से 29 ने वैकल्पिक विषय के रूप में हिंदी साहित्य लेकर यह कामयाबी हासिल की है। इस बार 2022 बैच में हिंदी माध्यम से 54 उम्मीदवार सफल हुए हैं। यह यूपीएससी के इतिहास में हिंदी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पिछले साल आए 2021 बैच के रिजल्ट में ऐसे 24 उम्मीदवार सफल हुए थे। यानी हिंदी का ग्राफ लगातार सुधर रहा है। इस बार टॉप- 100 में 66वीं, 85वीं व 89वीं रैंक पर तीन उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। हिन्दी माध्यम की टॉपर 66वीं रैंक हासिल करने वाली कृतिका मिश्रा कानपुर की रहने वाली हैं। दिव्या तंवर ने इस बार 105वीं रैंक हासिल की है। 2021 बैच में भी दिव्या ने 438वीं रैंक हासिल की थी और सबसे कम उम्र (महज 22 साल) की आईपीएस चुनी गई थीं। अब वह आईएएस हो गई हैं। इस दौरान दृष्टि आईएएस के फाउंडर विकास दिव्यकीर्ति से छात्र मिलने पहुंचे। जहां विकास ने उनको प्रोत्साहित करते हुए हिन्दी माध्यम को बढ़ावा देने पर बल भी दिया।