दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए युवक की भदभदा वॉटर फॉल में डूबने से मौत
जबलपुर,यशभारत। गौर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत जमतरा के पास स्थित भदभदा वॉटर फॉल में पिकनिक मनाने दोस्तों के साथ गए 18 वर्षीय युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई है। जिसके बाद युवक के परिवार में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची गौर चौकी पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से लाश को पानी से बाहर निकलवाया और फिर पंचनामा कार्यवाही के बाद लाश को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाते हुए प्रकरण जांच में लिया।
इस संबंध में गौर पुलिस चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा ने बताया कि लंगर कमेटी नई बस्ती के पास रहने वाले मुश्ताक अहमद अंसारी का 18 वर्षीय बेटा इम्तियाज हुसैन अपने चार दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने भदभदा वॉटर फॉल गया था। शाम को सभी दोस्त नहा रहे थे कि तभी अचानक इम्तियाज का पैर फिसला और वह पानी की गहराई में जाकर डूब गया। जिस वजह से हादसा घटित हो गया । पुलिस के अनुसार मृतक के पिता की गोहलपुर नई बस्ती में किराना दुकान है।
नन्हें घाट बेलखेड़ा में डूबने से नाबालिग की मौत
जबलपुर,यशभारत। बेलखेड़ा थानांतर्गत नन्हें घाट की नर्मदा नदी में सुबह करीब 6 बजे 13 वर्षीय नाबालिग बच्चे की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से लाश को पानी से बाहर निकलवाया और उसके परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने लाश को पंचनामा कार्यवाही के बाद पीएम के लिए अस्पताल भिजवाते हुए प्रकरण जांच में लिया है। बलराम सिंह लोधी निवासी ग्राम पावला ने बताया कि उसके 13 वर्षीय बेटे दीपेश लोधी की दिमागी हालत ठीक नहीं है। विगत 10 मई को शाम को उसका बेटा नन्हे घाट तरफ गया था लौटकर नहीं आया। जिसके बाद उसकी लाश नर्मदा के पानी में मिली।