JABALPUR CRIME NEWS- गढ़ा में 26 साल के युवक तो गोसलपुर में 42 साल का व्यक्ति फांसी पर झूला
परिजन सोते रहे और घर में युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
ALSO REED-Budget Session 2023: विधानसभा में आर्थिक सर्वे पेश, 15 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी प्रति व्यक्ति आय
जबलपुर,। भूकंप कॉलोनी संजीवनी नगर में रहने वाले 26 वर्षीय युवक ने अपने घर में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजन भी युवक के द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम से हैरान हैं। पुलिस ने लाश को पंचनामा कार्यवाही के बाद पीएम के लिए अस्पताल भिजवाते हुए प्रकरण जांच में लिया है। संजीवनी नगर पुलिस ने बताय कि भूकंप कॉलेनी निवासी 26 वर्षीय यमन मेहरा ने घर पर फांसी लगाकर उस वक्त आत्महत्या की जब घर के सदस्य सो रहे थे। सुबह जब परिजन सोकर उठे तो उन्होनें यमन को फांसी के फंदे पर झूलते देखा।
गोसलपुर में भी झूला फांसी के फंदे पर
जबलपुर,यशभारत। गोसलपुर थानांतर्गत बुढ़ागर में 42 वर्षीय सुरेंद्र साहू ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।