पेट्रोल डीजल की कीमतों में हुई भारी उछाल, इन शहरों में बढ़ गए पेट्रोल डीजल के रेट, देखिए ताजा रेट
भरत में हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी किए जाती हैं. आज यानी 15 अप्रैल, 2023 के बात करें तो कच्चे तेल की कीमत में आज भी बढ़त दर्ज की जा रही है. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत में आज 0.44 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 82.52 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में 0.26 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है और 86.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. इस बीच, कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़त हुई है जबकि कुछ जगहों पर फ्यूल सस्ता हुआ है. चेन्नई में आज पेट्रोल 10 पैसे और डीजल 9 पैसे महंगा होकर 102.73 रुपये और 94.33 रुपये लीटर बिक रहा है.
इन प्रमुख शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली के करीब एनसीआर के इलाके नोएडा में आज पेट्रोल की कीमत में 13 पैसे और डीजल 12 पैसे महंगा होकर 96.64 रुपये और 89.82 रुपये लीटर बिक रहा है. गुरुग्राम में आज पेट्रोल 33 पैसे और डीजल 31 पैसे सस्ता होकर 96.77 रुपये और 89.65 रुपये लीटर बिक रहा है. जयपुर में आज पेट्रोल 59 पैसे और डीजल 53 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 108.67 रुपये और 93.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. लखनऊ में आज पेट्रोल 7 पैसे और डीजल भी 7 पैसे सस्ता होकर 96.47 रुपये और 89.66 रुपये लीटर बिक रहा है. पटना में आज पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 22 पैसे महंगा होकर 107.48 रुपये और 94.26 रुपये लीटर बिक रहा है.
चार महानगरों के पेट्रोल-डीजल के दाम
चेन्नई- पेट्रोल 102.73 रुपये, डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
शहरों के हिसाब से चेक करें पेट्रोल-डीजल की कीमत
भारत में हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें सरकार तेल कंपनियां द्वारा सुबह 6 बजे जारी की जाती हैं. अलग-अलग शहरों के हिसाब से यह दाम तय किए जाते हैं. ऐसे में अपने शहर के फ्यूल रेट्स आप केवल एसएमएस के जरिए पता कर सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक दाम चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें.
इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने शहर के पेट्रोल -डीजल का दाम जानने के लिए चेक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेज दें. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के दाम चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. इसके बाद कुछ ही सेकेंड में आपको मैसेज के जरिए उस शहर का पेट्रोल-डीजल के दाम का पता चल जाएगा.