जबलपुरमध्य प्रदेश
भतीजे ने चाचा के सिर में रॉड से हमला कर सिर किया लहूलुहान : जमीन सिकमी देने को लेकर हुआ विवाद
जबलपुर, यशभारत। पनागर थाना अंतर्गत विसेंधी में जमीन सिकमी देने के विवाद में भतीजे ने चाचा के घर में घुसकर जमकर मारपीट करते हुए रॉड से हमला कर सिर लहूलुहान कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। पीडि़त की रिपेार्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि संतोष कुमार केवट 43 वर्ष निवासी विसेंधी ने बताया कि वह अपने घर पर सो रहा था तभी उसके भतीजे खुशीराम केवट ने घर आकर कहा कि गुड्डू केवट को जमीन सिकमी में क्यों देते हो तुम्हारा गुड्डू केवट से क्या लेना देना है , उसने कहा कि अपने हिस्से की जमीन सिकमी में देता हूं। इसी बात पर खुशीराम केवट गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो खुशीराम ने लोहे की रॉड से हमलाकर सिर, आंख में चोट पहुंचाकर बुरी तरह घायल कर दिया।