सिहोरा के ग्राम मोहसाम में हादसा- मैदा से लोड ट्रक पलटा , चालक की मौत
चालक को नींद का झोंका आने से हुआ हादसा
जबलपुर,यशभारत। सिहोरा थानांतर्गत ग्राम मोहसाम में मिश्रा मेट्रोल पंप के सामने मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और खेत में जाकर घुस गया। जिससे तमिलनाडु निवासी चालक वीरा कुमार 48 वर्ष की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर जबलपुर बुलवा लिया है।
सिहोरा पुलिस थाना के उप निरीक्षक नन्हेलाल रजक ने जानकारी देते हुए बताया कि टीएन 28 एडब्ल्यू/ 2599 में चालक वीरा कुमार मैदा लोड करके कटनी से जबलपुर की ओर आ रहा था। इसी दौरान संभवत: उसे नींद का झोंका आया और तेज रफ्तार ट्रक पलट गया जिस वजह से हादसा घटित हो गया। हार्ट अटैक आने की बात पर उप निरीक्षक ने कहा कि चालक की मौत हार्ट-अटैक से हुई है इसका पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा। पुलिस ने लाश को पंचनामा कार्यवाही के बाद पीएम के लिए अस्पताल भिजवाते हुए प्रकरण जांच में लिया है।