शहपुरा में क्राइम ब्रांच की कार्रवाई : 7 जुआरियों से 42 हजार, 6 मोबाइल जब्त, मौके से फड़वाज दो सरगना फरार, क्षेत्र में हड़कंप
जबलपुर, यशभारत। थाना शहपुरा अंतर्गत पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने खैरी मोहल्ला में दबिश देकर सात जुआरियों को दबोच लिया। जिनके कब्जे से 42 हजार 500 रूपये, 6 मोबाइल जब्त किए गए है। वहीं, पुलिस की घेराबंदी के वावजूद सरगना फड़बाज मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
थाना प्रभारी शहपुरा श्यामलाल बर्मा ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि खैरी मोहल्ला में पप्पू सिंह के खेत में बनी टपरिया में जुआफड़ जमा है। जिसके बाद घेराबंदी कर 7 जुआरी ओंमकार रजक निवासी ग्राम ठूठा , अंगद चड़ार निवासी सगड़ा महगंवा, किशन साहू निवासी खैरी मोहल्ला शहपुरा, राकेश मल्लाह निवासी भिटौनी शहपुरा, शेख अकरम निवासी शहपुरा, रंजीत पटैल निवासी ग्राम महगवां, राजबहादुर पटैल उर्फ रेबू पटैल निवासी चरगवां को दबोचा गया।
दो आरोपी फरार
पकड़े गए आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि शहपुरा निवासी किश्सू पटैल एवं विक्कू सिंह ठाकुर द्वारा जुआ खिलवाना एवं नाल काटना था जो पुलिस को देखकर फरार हो गए। पकड़े गये जुआरियों के पास एवं फ ड़ से 6 मोबाइल तथा नगद 42 हजार 500 रूपये जब्त कर, फ रार फड़बाज एवं नाल बाज किश्सू पटैल एवं विक्कू सिंह ठाकुर निवासी शहपुरा की तलाश जारी है।