जबलपुरमध्य प्रदेश
थैरेपी कराने आए युवक की बाइक अस्पताल के बाहर से चोरी
ओमती पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज
जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र स्थित जबलपुर अस्पताल के सामने से स्पलेंडर बाइक क्रमांक एमपी 20 केडी 8326 को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया है। पीड़ित हैदर अली ने बताया कि वह जबलपुर अस्पताल थैरेपी कराने आया था और बाइक को अस्पताल के बाहर खड़ा किया था। लौटकर जब वह आया तो उसे बाइक नहीं दिखी। जिसके बाद हैदर ने ओमती पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ अपराध कायम कर सीसी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं जिससे चोरों की शिनाख्ती हो सके और उसे पकड़ा जा सके।