जबलपुरमध्य प्रदेश
मेडिकल के प्रभारी डीन के ड्राइवर की सायकिल चोरी : कैमरे में कैद हुआ चोर
https://youtu.be/43A34wrQHkshttps://youtu.be/43A34wrQHks
जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉॅलेज में पदस्थ प्रभारी डीन डॉक्टर परवेज अहमद सिद्दीकी के वाहन चालक की शातिर चोर ने दिनदहाड़े सायाकिल चोरी कर गायब हो गया। पूरी घटना सीसीटीव्ही में कैद हो गयी। मामला कायम होने के बाद ओमती पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि नेपियर टाउन स्थित डॉक्टर सिद्दीकी ने लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके वाहन चालक की दोपहर में अज्ञात चोर सायकिल चोरी कर फरार हो गया। पूरी घटना के सीसीटीव्ही फुटेज मिले है। आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है।