आज भी जारी रही वकीलों की हड़ताल, आवेदक कोर्ट में भटकते रहे
समय सीमा में लंबित मामलों को निपटाने के निर्देश के खिलाफ वकील रहेंगे 19 मार्च तक हड़ताल पर

जबलपुर। जिला अदालत में बुधवार को हड़ताल का तीसरा दिन जारी रहा जिसमें सभी वकील अपने-अपने कार्य से विरत रहे। इस दौरान आवेदक जिला अदालत में भटकते हुए भी देखे गए। जानकारी के अनुसार गत दिवस जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा आयोजित बैठक में करीब 1 हजार वकीलों की सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि हड़ताल 19 मार्च तक जारी रहेगी। जिसमें पाटन, सिहोरा जिला अधिवक्ता संघ ने भी समर्थन दिया है। विदित हो कि पुराने 25 लंबित मामलों को 3 महीने के अंदर निपटाने का हाईकोर्ट द्वारा आदेश जारी किया गया था जिसके विरोध में अधिवक्ताओं में आक्रोश है।
अधिवक्ताओं की अनुपस्थिति में आदेश जारी न करें
जिला बार एसोएिशन के सचिव राजेश तिवारी ने अन्य अधिवक्ताओं की ओर से जिला एवं सत्र न्यायाधीशों से मांग की है कि 15 मार्च से 19 मार्च के बीच में जो भी लंङ्क्षबत प्रकरण सामने आएं उनमें अधिवक्ताओं की अनुपस्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही और गिरफ्तारी वारंट का आदेश जारी न करें।