जबलपुर भाजपा पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष के पुत्र और सरपंच के बीच विवाद: पार्किंग को लेकर हुई धक्का-मुक्की
जबलपुर, यशभारत। भाजपा जबलपुर ग्रामीण अध्यक्ष के पुत्र और एक सरपंच के बीच पाॄकग को लेकर आगासौद में जमकर विवाद हुआ। दोनों के बीच धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। घटना की जानकारी लगते ही माढ़ोताल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अलग-अलग कराते हुए मामले को शांत कराया।
माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया कि सूचना मिली कि आगासौद में आयोजित रामकथा के दौरान जबलपुर पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल के पुत्र पृथ्वी पटेल और बिनायकी सरपंच राहुल के बीच पाॢकंग को लेकर कहा सुनी हो गई। मौके पर पहुंचे ज्ञात हुआ है कि रामकथा में पाॢकंग कीे जिम्मेदारी सरपंच राहुल के पास थी। इसी बीच पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष के पुत्र पृथ्वी पटेल अपनी कार लेकर पहुंचे और जहां पाॢकंग नहीं थी वहां पर कार पार्क करने लगे। इस पर सरपंच ने आपत्ति की तो पृथ्वी पटेल अभद्रता उतर आए इसके बाद सरपंच और उनके साथियों ने पृथ्वी से कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच धक्का-मुक्की तक हुई है। हालांकि पुलिस ऐसी कोई घटना से इंकार कर रही है। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत कराया।