जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

आयुक्त नगरीय प्रशासन भरत यादव का हुआ जबलपुर आगमन- सीवर लाइन, रोड़ री-स्टोरेशन, आई.टी. पार्क रोड़ के साथ अन्य निर्माणाधीन विकास कार्यो का किया निरीक्षण

जबलपुर । मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त भारत यादव द्वारा जबलपुर शहर में चल रहे विभिन्न परियोनाओ एवं कार्यो की समीक्षा की, साथ ही उनके द्वारा सीवर परियोजना तकनीक के कार्य, कठौंदा में निर्मित 32 एम.एल.डी. क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, आई.टी. पार्क रोड़ एवं ललपुर 24 एल.एल.डी. एस.टी.पी. प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उनके द्वारा सीवर परियोजना के किये जा रहे सीवर लाइन के कार्य में तेजी लाकर उसे समयसीमा में पूर्ण करने एवं उक्त परियोजना के अंतर्गत शेष सभी कार्यो को मार्च 2023 के पूर्व करने के निर्देश दिए गए।
भारत यादव आयुक्त, संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं आवास भोपाल द्वारा कठौंदा में निर्मित 32 एम.एल.डी. क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का विस्तृत निरीक्षण कर सभी प्लांटों को प्रभावी रूप से संचालित करने तथा उत्तम रखरखाव रखने के निर्देश दिये।

2a31ff8c 574b 4565 a469 ed9d28ce6d33

जिसमे उन्होंने उक्त एस.टी.पी. में शोधित जल का पुनरुपयोग पौधों की सीचाई, नगर निगम के वाहनों को धोने में करने के साथ साथ पुनर्चक्रीकरण एवं पुनरुपयोग हेतु कार्ययोजना तैयार करने निर्देश दिए गए, साथ ही उनके द्वारा इस एस.टी.पी. के संचालन हेतु उपयोग में लायी जा रही विद्युत की खपत को कम करने सोलर पैनल लगाने एवं एस.टी.पी. में किये जा रहे शोधित जल की शुद्धता की मोनिटरिंग हेतु ऑनलाइन मोनिटरिंग स्टेशन लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निरीक्षण के अवसर पर निगमायुक्त स्वप्निल जी वानखड़े, अपर कलेक्टर शेरसिंह मीना, स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. श्रीमती निधि सिंह राजपूत, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं आवास जबलपुर परमेश जलोटे, अपर आयुक्त महेश कोरी, आर.पी. मिश्रा, कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, सीवेन्द्र सिंह, सहायक यंत्री संजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu