जबलपुर में ठंडे से 8 माह की बच्ची की मौत हो गई, बेबस गूंगी मां, बेटी का शव गोदी में लेकर रोती रही
जबलपुर, यशभारत। रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म-6 के बाहर फु टपाथ का नजारा सुबह जिसने भी देखा उसकी आंखों से आंसू नहीं रूके, एक गरीब गूंगी मां अपनी बच्ची का शव गोद में लेकर रोती रही, कभी आसमान की तरफ देखकर भगवान से बेेटी को लौटाने की फरियाद लगाती तो कभी राह से गुजरने वाले लोगों से इशारा कर बेटी के नहीं बोलने पर जवाब मांगती। दरअसल ठंडे के चलते रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म-6 के फुटपाथ में रहने वाली शहनाज शाह की 8 माह की बेटी मौत हो गई। बेटी की मौत पर आंसू बहा रही गरीब बेबस मां की पीड़ा उस वक्त और परेशान हो जाती है जब बेटी के शव दफनाने के लिए उसके पास कोई साधन और पैसा नहीं होता है। राह से गुजरने वाले लोगों से मदद मांग रही गरीब मां की स्थिति की जानकारी जब गरीब नवाज कमेटी के इनायत को लगी तो वह अपने साथियों के साथ पहुंचे और शव का अंतिम संस्कार कराया।
दो दिन की ठंड सहन नहीं कर पाई
दिव्यांग मां शहनाज शाह ने इशारा करते हुए गरीब नवाज कमेटी के सदस्यों को समझाया कि वह और परिवार के अन्य सदस्य फुटपाथ में रहकर ट्रेनों व आसपास के क्षेत्रों में भीख मांगकर गुजर बसर करते हैं। उसकी 8 माह की बेटी थी जिसका नाम करीम शाह था। दो दिन से ज्यादा ठंड होने के कारण बेटी परेशान थी, आज सुबह उठकर देखा तो बेटी ने कोई हलचल नहीं की। अन्य लोगों को दिखाया तो पता चला कि बेटी की मौत हो गई है। फुटपाथ में रहने वाले अन्य परिवार सदस्यों का कहना है कि गरीब के कारण उनके पास ठंड से बचने के लिए प्रर्याप्त कपड़े और साधन नहीं है यही वजह है कि 8 माह की बच्ची ठंड सहन नहीं कर पाई और उसकी मौत हो गई।