बिजली कपंनियों के मुख्यालय शक्तिभवन में नववर्ष अभिनंदन समारोह आयोजित विद्युत कर्मियों से कड़ी मेहनत का आह्वान
जबलपुर, । मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के डायरेक्टर कॉमर्शियल प्रतीश कुमार दुबे ने विद्युत अभियंताओं व कार्मियों को नव वर्ष की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी के संयुक्त प्रयास से विद्युत कंपनियों की प्रगति और उपभोक्ताओं को संतुष्ट करने के लक्ष्य हासिल किए जा सकेंगे। प्रदेश के सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को सतत् व निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के लिए विद्युत कंपनियां दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने विद्युत कार्मिकों से कड़ी मेहनत का संकल्प लेने का आह्वान किया। श्री दुबे आज एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मानव संसाधन व प्रशासन कार्यालय के संयोजन में शक्तिभवन के ब्लॉक नंबर 14-15 के समक्ष नववर्ष अभिनंदन समारोह में विद्युत अभियंताओं व कार्मिकों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन व प्रशासन) राजीव गुप्ता और पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता मानव संसाधन व प्रशासन आरके खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में विद्युत अभियंता व कार्मिक उपस्थित थे। प्रतीश कुमार दुबे, राजीव गुप्ता व आरके खंडेलवाल ने विद्युत कंपनियों के नव वर्ष के दीवार व टेबल कैलेण्डर का विमोचन किया।
विद्युत कंपनियों के वर्ष 2023 के दीवार व टेबल कैलेण्डर की थीम मध्यप्रदेश की विद्युत कंपनियों में नवाचार और किए गए उल्लेखनीय कार्य हैं। कैलेण्डर में पावर जनरेटिंग कंपनी, पावर ट्रांसमिशन कंपनी और प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों पूर्व, मध्य व पश्चिम क्षेत्र द्वारा तकनीकी, रेवेन्यू और उपभोक्ता संरक्षण व हित में किए गए नवाचार व किए गए उल्लेखनीय कार्यों की भव्य व सुंदर तस्वीरों को समाहित किया गया है। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन पावर मैनेजमेंट कंपनी के उपमहाप्रबंधक आलोक श्रीवास्तव ने किया।