गोहलपुर में शादी का रिश्ता टूटने पर भाई ने किया बहन पर कुल्हाड़ी से हमला : सिर में किए ताबड़तोड़ वार

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर की नई बस्ती में बहन के कहने पर भाई के विवाह का रिश्ता टूटने की रंजिश को लेकर आग बबूला हुए भाई ने बहन के ही ऊपर कुल्हाड़ी से सिर में हमला कर लहूलुहान कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
पुलिस को श्रीमती मदीना बी 50 वर्ष निवासी नई बस्ती गोहलपुर ने बताया कि बीड़ी बनाने का काम करती है 6 माह पहले चाचा के बेटे इशरार अहमद की शादी अहमदनगर में लगी थी उसी समय उसने इशरार से बोला था कि रिश्ता ठीक नहीं है। शादी मत करना । इसी बात पर इशरार उससे रंजिश रखता है । देर रात इशरार अहमद उसके घर आया और पुरानी रंजिश को लेकर घर के सामने आकर उसे गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देेने से मना किया तो कुल्हाड़ी से हमलाकर सिर, जबड़ा हाथ में चोट पहॅुचा दी उसका लड़के ने बीच बचाव किया तो इशरार अहमद जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।