जबलपुरमध्य प्रदेश
अधारताल ननि चौपाटी में चाकूबाजी : रंजिश भुनने चाकू से वार कर युवक को किया अधमरा
जबलपुर, यशभारत। अधारताल की नगर निगम चौपाटी में आपसी रंजिश भुनाने आरोपी ने पहले तो युवक का पीछा किया और फिर मौका देखते ही पीछे से चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया। वह हमले पर हमले करता, लेकिन मौजूद लोगों ने जब शोर मचाया तो आरोपी फरार हो गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि रूपेश सिंह राजपूत 28 वर्ष निवासी मिल्क स्कीम अधारताल ने शिकायत देते हुए बताया कि वह नगर निगम चौपाटी अधारताल आया था । वह अपने दोस्त से बात कर रहा था तभी अमन कुमार आया तथा पीछेे से किसी नुकीली चीज से हमलाकर घायल कर दिया।