जबलपुरमध्य प्रदेश

कोतवाली जुआफड़ में 7 हजार रुपये जब्त, पनागर में पकड़े 7 सिलेंडर, नगदी 500 जब्त

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली थाना अंतर्गत जुआफड़ आबाद है। जिसकी बानकी उस वक्त देखने मिली जब पुलिस ने दबिश देकर सात जुआरियों को दबोचकर करीब सात हजार रुपये जब्त किए तो वहीं पनागर पुलिस ने सात सिलेंडरों सहित नगदी पांच सौ रुपये जब्त किए है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।

पुलिस ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि गणेश चौक खाली प्लाट शिक्षक कालोनी में कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने वीरेन्द्र जैन निवासी संगम कालोनी उखरी, पवन जैन निवासी उखरी तथा मनीष जैन निवासी शीतलपुरी, एवं पवन कुमार जैन निवासी शीतलपुरी को गिरफ्तार कर 7 हजार 720 रूपये जब्त किये गये।

घर के सामने कर रहा था रिफलिंग

 

IMG 20221212 132936

थाना प्रभारी पनागर विजय अम्भोरे ने बताया कि सूचना मिली कि कटंगा कालोनी के पास गुरूनानक वार्ड में एक आरोपी घर के सामने घरेलू एलपीजी गैस के सिलेण्डर से इलेक्ट्रिक पम्प के माध्यम से गैस आटो में रिफलिंग कर रहा है सूचना पर दबिश देकर हर्षित राय 22 वर्ष निवासी गुरूनानक वार्ड पनागर को दबोचकर, कब्जे से इंडेन कम्पनी के 7 नग एलपीजी गैस सिलेण्डर (1 भरा एवं 6 खाली), 1 तौल कांटा, एक मोटर पम्प, गैस रिफलिंग के 500 रूपये एवं आटो चालक राजेन्द्र कुशवाहा के कब्जे से आटो जप्त करते हुये कार्यवाही की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button