जबलपुरमध्य प्रदेश
मिट्टी तेल डालकर स्कूल परिसर में लगाई आग : रिकॉर्ड जलाने का प्रयास, एफआईआर
जबलपुर, यशभारत। पाटन के एक प्राइवेट स्कूल में मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर रिकॉर्ड जलाने का प्रयास किया गया। प्रिंसिपल सुबह जब स्कूल पहुंचे तो आग से कुछ रिकॉर्ड खाक हो चुका था। पुलिस ने आगजनी के बाद मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुजीत सिंह लोधी 44 वर्ष निवासी सिमरिया पाटन ने बताया कि वह तानिया कान्वेंट हा.से. स्कूल में प्रिंसिपल है। देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने स्कूल परिसर में ज्वलनशील पदार्थ डालकर कार्यालय में रखे रिकार्ड को जलाने का प्रयास । पुलिस मामले की जांच कर रही है।