पीसी सिंह के राजदार सुरेश जैकब और पीयूष सभी संस्थाओं से हटाए गए: सायनाड ऑफ नार्थ इंडिया चर्च की बैठक में निर्णय

जबलपुर यश भारत । ईओडब्ल्यू के शिकंजे में फंसे पूर्व बिशप पीसी सिंह के राजदार और सहयोगी सुरेश जैकब और सीपी सिंह पुत्र पीयूष पाल सिंह को मिशनरी की सभी संस्थाओं से कार्य मक्त कर दिया गया है। इस आशय का निर्णय कल 20 अक्टूबर को सायनाड ऑफ नार्थ इंडिया चर्च की विशेष कार्यकारिणी बैठक में लिया गया । इस आशय की जानकारी सीएनआई सायनाड(सभा)के अंतरिम महासचिव डॉ पी के सामंत राय ने पत्र जारी कर सभी संबंधों को भेज दिया है।
गौरतलब है कि जबलपुर ईओडब्ल्यू ने पूर्व बिशप पीसी सिंह के जबलपुर स्थित घर और कार्यालय में छापा मारा था इस छापे में डेढ़ करोड़ नकदी सहित जेवर और करीबन 28 संपत्तियों के पेपर मिले थे वही करीबन 142 बैंक अकाउंट मिले थे, जिसके बाद बिशप को गिरफ्तार कर लिया गया था वही चर्च आफ नॉर्थ इंडिया ने भी बिशप पद सहित अन्य सभी पदों से पीसी सिंह को हटा दिया था, वही ईओडब्ल्यू जबलपुर ने आर्थिक अनियमितता के सबूत मिलने पर पीसी सिंह के बेटे पीयूष पाल और राजदार सुरेश जेकब को भी गिरफ्तार कर लिया था।







