आरडीयू में एमपी स्टूडेंट का विरोध प्रदर्शन: गर्ल्स कॉमन रूम का ताला तोड़ा, बाथरूम का दरवाजा उखाड़ा
जबलपुर, यशभारत। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में मंगलवार को एमपी स्टूडेंट संगठन के पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा बरपाया। छात्रों ने गर्ल्स कॉमन का ताला तोड़ते हुए बाथरूम का दरवाजा उखाड़ दिया।
यूनियन के अभिषेक पांडे ने कहा कि विवि द्वारा अवैधानिक रूप से छात्र संघ शुल्क छात्रों से वसूला जा रहा है, जबकि विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में न तो छात्र संघ चुनाव हो रहे हैं न ही छात्र प्रतिनिधि ही नियुक्त किये गये हैं, छात्र संघ शुल्क से वि.वि. द्वारा करोड़ों रूपये अनाधिकृत रूप से एकत्रित किये गये है जिसका सदुपयोग होना चाहिए। विश्वविद्यालय द्वारा बोर्ड ऑफ स्टडीज, यूनिवर्सिटी कोड, एन्टी रैगिंग कमेटी, अकादमिक एवेल्युएशन एवं प्लानिंग बोर्ड में छात्र प्रतिनिधि नियुक्त किये जायें।
लायब्रेरी यू.जी.सी. एवं नेक में प्रस्तुत जानकारी एवं दस्तावेजों के ठीक विपरीत है। लायब्रेरी में न तो ई-लायब्रेरी की सुविधा है, न ही कम्प्यूटर एवं प्रिंटर उपलब्ध है एवं न ही ई-जर्नल है। वाय-फाई की व्यवस्था भी नहीं है, उक्त व्यवस्थाओं को अतिशीघ्र पूर्ण किये जाने की मांग छात्र संघ करता है। अत: लायब्रेरी में अतिशीघ्र दो छात्र प्रतिनिधि नियुक्त किये जावें । वर्तमान में विश्वविद्यालय में संविदा अथवा कान्ट्रेक्ट / गेस्ट फैकल्टी के प्राध्यापकों से अध्यापन कार्य कराया जा रहा है जो कि विद्यार्थियों के हित में नहीं है। अत: विश्वविद्यालय में अतिशीघ्र नियमित फैकल्टी की व्यवस्था की जावे।