जबलपुरमध्य प्रदेश
मदनमहल में फायरिंग : युवक को दौड़ा-दौड़ाकर घोंपे चाकू

जबलपुर, यशभारत। मदनमहल थाना अंतर्गत पीएनटी गेट के पास एक युवक पर आरोपियों ने प्राणघातक हमला करते हुए पहले तो दौड़ा-दौड़ा पीटा और चाकूओं से दनादन वार करते हुए फायरिंग कर दी। घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी अनुसार पीडि़त तुषार पटैल ने बताया कि वह यादव कॉलोनी निवासी है। उसकी विक्की, मुक्कू और नाटी से आपसी रंजिश है। जिसके चलते जब वह चाय की दुकान में गया तो वहां विक्की मिला। जिसने अपने साथियों को फोन कर बुलाया और हमला कर दिया। वह आरोपियों से बचने भागता रहा। तभी आरेापियों ने फायरिंग कर, उससे जमकर मारपीट कर दी और चाकु ओं से वार कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस मामले की जाचं कर रही है।