पत्नी नहीं लाई 10 लाख तो पति करता है अप्राकृतिक कृत्य : 10 माह पहले यूपी के युवक से हुई थी शादी
जान बचाकर जबलपुर भागी नवविवाहिता, एफआईआर दर्ज
जबलपुर, यशभारत। संस्कारधानी से विवाह कर उत्तर प्रदेश पहुंची नवविवाहिता के साथ 10 लाख रुपयों की दहेज की डिमांड करते हुए तरह-तरह की यादताएं देते हुए लगातार अप्राकृतिक कृत्य कर, रुपए लाने के लिए मजबूर किया गया। जब पीडि़ता ने रुपए नहीं होने का हवाला दिया तो आरोपी उस पर टूट पड़े और जमकर मारपीट करने लगे। जिससे प्रताडि़त होकर पीडि़ता जैसे-तैसे जबलपुर
पहुंची और परिजनों के साथ महिला थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।
महिला थाना एसआई लेखराज ने बताया कि त्रिपुरी गढ़ा निवासी 30 साल की पीडि़ता ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि उसका विवाह करीब 10 महिने पहले ही उत्तर प्रदेश, लूकरगंज प्रयागराज के सतेन्द्र पटैल के साथ धूमधाम के साथ हुआ था। विवाह में पूरा दहेज दिया गया था। लेकिन उसके बाद भी ससुराल पक्ष लगातार दस लाख रुपये दहेज की डिमांड करता रहा।
करता रहा ज्यादती
पुलिस को पीडि़ता ने बताया कि विवाह के बाद पति लगातार तरह-तरह की यातनाएं देता रहा। लेकिन वह लगातार मनाने का प्रयास करती रही, ताकि उसकी गृहस्थी बच जाए। अति तो तब हो गयी जब पति लगातार अप्राकृतिक कृत्य करने लगा। लाख समझाने के बाद भी पति ज्यादती पर उतर आया और जमकर मारपीट करने लगा। जिसके बाद वह जान बचाकर जबलपुर अपने गृह निवासी भागी। वहीं, मुस्तैद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है।