बरेला के जमतरा में पेट्रोल कर्मी को चाकुओं से गोदा : फ्री में पेट्रोल डलवाने को लेकर विवाद, युवक अस्पताल में भर्ती
जबलपुर, यशभारत। बरेला के जमतरा में फ्री में पेट्रोल डलवाने गए दो आरोपियों ने पेट्रोल पंप कर्मी से गालीगलौच करते हुए पहले तो जमकर मारपीट की और फिर चाकुओं से गोदकर मौके से फरार हो गए। जिसे खून से लथपथ हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, आरोपी मौके से फरार बताए जा रहे है। पुलिस ने धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर, फरार आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जमतरा पेट्रोल पंप में अभिषेक यादव 22 साल कर्मचारी है। विगत दिवस देर रात गणेश चौधरी और सोनू रजक अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने पहुंचे। जब कर्मी ने रुपये मांगे तो आरोपी भड़क गए और कहने लगे कि उनसे कोई भी रुपये नहीं लेता हैै। जब कर्मी ने विरोध किया तो जमकर गालीगलौच कर, मारपीट की और जब जी नहीं भरा तो चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। शोर सुनकर आए अन्य कर्मियों ने आनन- फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं, प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों को तलाश करने जगह-जगह दबिश दे रही है।