जबलपुर कटंगी में विवाद: बीच-बचाव करने पहुंचे युवकों पर लाठी-डंडों से हमला, पांच घायल
तीन बाईक क्षतिग्रस्त ,पीडि़त पक्ष ने दर्ज कराई रिपोर्ट

जबलपुर यशभारत। कटंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुसली में राजपूत ढाबा के सामने सूरतलाई निवासी दो युवकों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 5 लोगों पर लाठी -डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और धमकाते हुए फरार हो गए । वारदात की रिपोर्ट पीडि़त पक्ष द्वारा थाने में दर्ज कराई गई । पुलिस ने मारपीट करने वालों के विरुद्ध धारा 294 323 506 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है/,
घटना के संबंध में पीडि़त पक्ष ने बताया कि कुसली ढाबा के सामने एक ट्रक चालक अपना वाहन खड़ा किए था। इसी दौरान सूरतलाई निवासी बालू पटेल एवं बिट्टू ठाकुर फोर व्हीलर से ढाबा के पास पहुंचे। उनकी ट्रक चालक से किसी बात को लेकर कीा सुनी हो गई। विवाद को शांत कराने के लिए सुनील सिह राजपूत अनिल सिंह राजेश सिंह लज्जा शंकर सिंह एवं अंकित सिंह वहां पर पहुंचे और विवाद शांत कराने लगे इसी दौरान बालू पटेल, बिट्टू ठाकुर एवं अन्य लोगों ने एक राय होकर उन पर लाठी-डंडे से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई । इस घटना में घायलों के हाथ पैर एवं मुंह में गंभीर रूप से चोट आने के कारण जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस घटनाक्रम को विवेचना में लिया गया है। पीडि़त पक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने उक्त घटना को उस समय अंजाम दिया जब यह सभी सूरतलाई गांव से दुर्गा विसर्जन करने के लिए जा रहे थे।