जबलपुरमध्य प्रदेश
कोतवाली में जुआ फड़ आबाद : 10 जुआरी गिरफ्तार : 24 हजार रूपये जब्त
जबलपुर, यशभारत। कोतवाली में इनदिनों जुआ फड़ आबाद है। जहां रात होते ही पूरे शहर के जुआड़ी यहां पहुंचकर लाखों के दांव लगाते है। जिसकी बानगी देर रात उस वक्त देखने को मिली जब पुलिस ने घेराबंदी कर दस जुआडिय़ों को दबोच लिया। जिनके कब्जे से पुलिस ने चौबीस हजार रुपय नगद जब्त किए है।
थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली कि गोपाल सदन में शिवहरि मैरिज गार्डन में जुआ फड़ लगा हुआ है। जिसक बाद पुलिस ने दबिश देकर घेराबंदी करते हुए दिनेश केशरवानी निवासी गुलौआ , राकेश जैन निवासी रानीताल, योगी सोनी निवासी गोपाल विहार , राजेश विश्वकर्मा निवासी माढ़ोताल, संजय कुचया निवासी तमरहाई, तथा गणेश कुमार गुप्ता निवासी त्रिमूर्तिनगर, रमेश यादव निवासी सहित दस जआडिय़ों को दबोचकर नगद 24 हजार रूपये जब्त किए गए।