जबलपुरमध्य प्रदेश
पनागर में 17 साल की युवती का अपहरण : परिजनों ने कहा- कोई बहलाकर ले गया, पुलिस खंगाल रही फुटेज
जबलपुर, यशभारत। पनगार में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नाबालिग घर से बिना बताए अचानक लापता हो गई। परिजनों ने आसपास खोजबीन की और साथ ही रिश्तेदारों और बच्ची की सहेलियों से संपर्क किया। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद थकहार कर परिजन थाने पहुंचे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण दर्ज कर, बच्ची को सरगर्मी से दस्तयाब करने में जुटी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र अंतर्गत एक 17 वर्षीय युवती घर से गायब हो गई। जिसके बाद प्रकरण दर्ज कर, रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड और आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले जा रहे है। इसके साथ ही रेलवे पुलिस को भी खबर दी गई है।