जबलपुरमध्य प्रदेश
शादी के एक साल बाद दाने-दाने को किया मोहताज : पीडि़ता पत्नी के आरोप सुनकर पुलिस भी हो गई आवक…….

जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार थाना अंतर्गत बिलहरी में पत्नी को प्रताडि़त करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। विवाह के एक वर्ष बाद ही पति ने पत्नी को भूखा रखकर दाने-दाने को मोहताज कर दिया । जब पीडि़ता ने विरोध किया तो घर से धक्के मारकर भगा दिया। जिसके बाद थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 34 वर्षीय पीडि़ता ने बताया कि उसका विवाह हुए एक वर्ष ही बीता है। लेकिन शादी के बाद से ही पति छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा करता है और उसे खाना खर्चा भी नहीं दे रहा है। जिससे वह शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताडि़त है। पुलिस ने आरोपी पति अंकित शर्मा पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।